Sunday, 15 August 2021
सम्मानीय चिकित्सक, नमस्कार, *अंतर्राष्ट्रीय रिफ्लेक्सोलाॅजी सप्ताह* का आयोजन सम्पूर्ण विश्व में बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाता है. उसी कडी में विगत छह वर्षों से संपूर्ण देश में आप सभी के सहयोग से *निःशुल्क चिकित्सा के महाकुंभ के रूप में मनाया जाता है*. *इस वर्ष दिनांक 20 सितंबर से 26 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जायेगा. जिसका देश व्यापी शुभारंभ दिनांक 19 सितंबर रविवार को ऑनलाइन होगा व समापन 25 व 26 सितंबर को 7th National व 2nd International Conference and Award Presentation Ceremony के रूप में ऑनलाइन संपन्न होगा.* इस अभियान में *औषध विहीन चिकित्सा पद्धतियों (एक्युप्रेशर, एक्युपंक्चर, रिफ्लेक्सोलाॅजी, सुजोक, जिन रिफ्लेक्सोलाॅजी, न्यूरोथैरेपी, रेकी, मुद्रा थैरेपी, योग आदि) के चिकित्सकों के सहयोग से *सात दिन तक प्रतिदिन दो घंटे अपने-अपने चिकित्सा केंद्र पर निःशुल्क चिकित्सा प्रदान कर मनाया जाएगा।* *निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने वाले सभी चिकित्सकों को प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा। इस बार प्रमाण पत्र बनाने के लिए लिए विशेष तकनीकी का सहारा लिया गया है* जिसके माध्यम से सेवा सप्ताह के दो दिन बाद ही सभी चिकित्सकों को प्रमाण पत्र (जिसमें चिकित्सा प्रदान करते चिकित्सक का छायाचित्र होगा. प्रति कृति संलग्न है.) प्राप्त हो जाएंगे। *मीडिया पार्टनर के रूप में लोकमत समूह महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है*. साथ ही इससे जुड़ी देश की *सभी संस्थाओं व चिकित्सकों का सहयोग* भी मिलता रहा है. नम्र निवेदन है सभी से - *आप भी पीड़ित मानवता की सेवा के महाकुंभ* में शामिल हो सकते हैं. इस अभियान में शामिल होने के लिए निम्न प्रकिया को अपनाएं। *1. https://irjassociation.org/register-for-free-treatment/ इस लिंक का प्रयोग कर अपना नाम दर्ज करे.* 2. *इसी page पर Banner का नमूना दिया है उसे download* करे. 3. *सेवा सप्ताह के दौरान इलाज करवाते हुए Photo* खिंचवावे. 4. *दिनांक 26th September के बाद इसी page पर एक option upload photos का दिखाई देगा. वहां Photo upload* करे. 5. बाद में हमारे कार्यालय के कर्मचारी उक्त जानकारी Photos and details की जाँच कर स्वीकृत करेंगे. 6. दिनांक 3 October तक स्वीकृत सभी चिकित्सकों को उनके Registered Email Id पर प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाएंगे. *उपरोक्त कार्य को सफल बनाने हेतु आप अपनी इच्छा अनुसार राष्ट्रीय स्तर /राज्य स्तर व स्थानीय स्तर पर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं.* आपके *अमूल्य सुझाव* प्रेषित करने व विशेष जानकारी हेतु संपर्क करें. WhatsApp No. *91 9325616269* धन्यवाद. *JR Anil Jain*. Convenor WRW Mega Event. Co-ordinator - Kavita Chavan 91- 7620616269 Thanks a lot. इस जानकारी को अन्य चिकित्सकों तक पहुंचाने मै हमारी मदद करे. धन्यवाद सम्मानीय चिकित्सक, नमस्कार, *अंतर्राष्ट्रीय रिफ्लेक्सोलाॅजी सप्ताह* का आयोजन सम्पूर्ण विश्व में बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाता है. उसी कडी में विगत छह वर्षों से संपूर्ण देश में आप सभी के सहयोग से *निःशुल्क चिकित्सा के महाकुंभ के रूप में मनाया जाता है*. *इस वर्ष दिनांक 20 सितंबर से 26 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जायेगा. जिसका देश व्यापी शुभारंभ दिनांक 19 सितंबर रविवार को ऑनलाइन होगा व समापन 25 व 26 सितंबर को 7th National व 2nd International Conference and Award Presentation Ceremony के रूप में ऑनलाइन संपन्न होगा.* इस अभियान में *औषध विहीन चिकित्सा पद्धतियों (एक्युप्रेशर, एक्युपंक्चर, रिफ्लेक्सोलाॅजी, सुजोक, जिन रिफ्लेक्सोलाॅजी, न्यूरोथैरेपी, रेकी, मुद्रा थैरेपी, योग आदि) के चिकित्सकों के सहयोग से *सात दिन तक प्रतिदिन दो घंटे अपने-अपने चिकित्सा केंद्र पर निःशुल्क चिकित्सा प्रदान कर मनाया जाएगा।* *निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने वाले सभी चिकित्सकों को प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा। इस बार प्रमाण पत्र बनाने के लिए लिए विशेष तकनीकी का सहारा लिया गया है* जिसके माध्यम से सेवा सप्ताह के दो दिन बाद ही सभी चिकित्सकों को प्रमाण पत्र (जिसमें चिकित्सा प्रदान करते चिकित्सक का छायाचित्र होगा. प्रति कृति संलग्न है.) प्राप्त हो जाएंगे। *मीडिया पार्टनर के रूप में लोकमत समूह महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है*. साथ ही इससे जुड़ी देश की *सभी संस्थाओं व चिकित्सकों का सहयोग* भी मिलता रहा है. नम्र निवेदन है सभी से - *आप भी पीड़ित मानवता की सेवा के महाकुंभ* में शामिल हो सकते हैं. इस अभियान में शामिल होने के लिए निम्न प्रकिया को अपनाएं। *1. https://irjassociation.org/register-for-free-treatment/ इस लिंक का प्रयोग कर अपना नाम दर्ज करे.* 2. *इसी page पर Banner का नमूना दिया है उसे download* करे. 3. *सेवा सप्ताह के दौरान इलाज करवाते हुए Photo* खिंचवावे. 4. *दिनांक 26th September के बाद इसी page पर एक option upload photos का दिखाई देगा. वहां Photo upload* करे. 5. बाद में हमारे कार्यालय के कर्मचारी उक्त जानकारी Photos and details की जाँच कर स्वीकृत करेंगे. 6. दिनांक 3 October तक स्वीकृत सभी चिकित्सकों को उनके Registered Email Id पर प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाएंगे. *उपरोक्त कार्य को सफल बनाने हेतु आप अपनी इच्छा अनुसार राष्ट्रीय स्तर /राज्य स्तर व स्थानीय स्तर पर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं.* आपके *अमूल्य सुझाव* प्रेषित करने व विशेष जानकारी हेतु संपर्क करें. WhatsApp No. *91 9325616269* धन्यवाद. *JR Anil Jain*. Convenor WRW Mega Event. Co-ordinator - Kavita Chavan 91- 7620616269 Thanks a lot. इस जानकारी को अन्य चिकित्सकों तक पहुंचाने मै हमारी मदद करे. धन्यवाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment